49 दिनों में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा, 70 मजदूरों ने बनाया 1400 किलो का तिरंगा, देखिए वीडियो….

0
The world's largest tricolor was ready in 49 days 70 laborers made 1400 kg tricolor watch video

देश में दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के दिन पता था ले में दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीयध्वज फहराया गया। ध्वज की लंबाई 225 फ़ीट और चौड़ाई 125 फ़ीट है। बता दें कि इस राष्ट्र ध्वज को सेना के 57 इंजीनियरिंग रेजिमेंट द्वारा तैयार किया गया है। यह राष्ट्रध्वज खादी से बना हुआ है और इसका वज़न क़रीब 1400 किलो है।

आपको बता दें कि राज्य के उप राज्यपाल आरके माथुर ने राष्ट्रध्वज का अनावरण किया।इस मौक़े पर सेना के प्रमुख जनरल एमएस नरवाडे भी वहाँ मौजूद थे। आपको बता दें कि दुनिया के इस सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को बनाने के लिए तक़रीबन 70 मज़दूरों की ज़रूरत पड़ी जिन्होंने इस राष्ट्र ध्वज को 49 दिन में बना लिया था। तिरंगे को तैयार करने के लिए क़रीब 4500 खादी कपड़े कार इस्तेमाल किया गया और यह कुल 37,500 वर्ग फीट के इलाक़े को कवर करता है।

READ ALSO: उत्तराखंड: पतंजलि योगपीठ में मचा हड़कंप, साध्वी ने गुरुकुल की छत से कूदकर की आत्महत्या…

READ ALSO: CM धामी ने किया ऐलान, कहा इस तारीख से अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क ना लिया जाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here