देश में दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के दिन पता था ले में दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीयध्वज फहराया गया। ध्वज की लंबाई 225 फ़ीट और चौड़ाई 125 फ़ीट है। बता दें कि इस राष्ट्र ध्वज को सेना के 57 इंजीनियरिंग रेजिमेंट द्वारा तैयार किया गया है। यह राष्ट्रध्वज खादी से बना हुआ है और इसका वज़न क़रीब 1400 किलो है।
आपको बता दें कि राज्य के उप राज्यपाल आरके माथुर ने राष्ट्रध्वज का अनावरण किया।इस मौक़े पर सेना के प्रमुख जनरल एमएस नरवाडे भी वहाँ मौजूद थे। आपको बता दें कि दुनिया के इस सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को बनाने के लिए तक़रीबन 70 मज़दूरों की ज़रूरत पड़ी जिन्होंने इस राष्ट्र ध्वज को 49 दिन में बना लिया था। तिरंगे को तैयार करने के लिए क़रीब 4500 खादी कपड़े कार इस्तेमाल किया गया और यह कुल 37,500 वर्ग फीट के इलाक़े को कवर करता है।
#WATCH | 150 troops of Indian Army’s 57 Engineer regiment carried the world’s largest Indian National flag made of khadi to the top of a hill at over 2000 feet above the ground level in Leh, Ladakh. It took two hours for troops to reach the top. pic.twitter.com/ZvlKEotvXy
— ANI (@ANI) October 2, 2021
READ ALSO: उत्तराखंड: पतंजलि योगपीठ में मचा हड़कंप, साध्वी ने गुरुकुल की छत से कूदकर की आत्महत्या…
READ ALSO: CM धामी ने किया ऐलान, कहा इस तारीख से अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क ना लिया जाए…