बड़ी खबर – सेना की जिप्सी में आग लगने से 3 जवान जिंदा जले, 5 जवान गंभीर रूप से घायल…

0
three army personnel are burnt alive and five seriously injured incident in chhatisgarh

अभी – अभी खबर मिली है की, गुरुवार की रात को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में युद्धाभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे खबर मिली है की रात में करीब 3 बजे सेना की जिप्सी में आग लग गई। यह हादसा श्रीगंगानगर जिले के छत्तरगढ़ के पास का बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे में सेना के तीन जवानों की जलने से मौत हो गई।और इनके अलावा 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबर मिली है की, मृतकों में एक सूबेदार और दो जवान शामिल हैं।अभी तक हादसे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, बताया जा रहा है की, शुरुआत में खबर आई थी कि जिप्सी के नहर में पलटने से आग लग गई, लेकिन ये खबर झूठी निकली।जानकारी के मुताबिक, अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिप्सी में युद्धाभ्यास के लिए बारूद या फिर उसके अलावा कुछ अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे थे, जिनकी वजह से आग लगी, और इस आग में तीन जवान की मृत्यु हो गई। जिन जवानों की मौत हुई है उनके परिवारवालों को सूचना दे दी गई है।

बताया जा रहा है की अब तक सेना ने मृतक जवानों के नाम की खबर नही बताई है, वहीं हादसे के बाद सेना के अधिकारी हरकत हैं, हादसे में घायल हुए जवानों को सूरतगढ़ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे, और उआग पर पानी डालकर बुझाया, लेकिन तब तक 3 जवान जल चुके थे। उसके बाद ही ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 5 गंभीर घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है की ये जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के थे, और दैनिक भास्कर को सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने ये बताते हुए कहा है की, हादसा रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुआ, युद्धाभ्यास के तहत जवानों का एक वाहन सूरतगढ़-छत्तरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था, और तभी अचानक ये हादसा हो गया। जिसमे मौके पर ही, तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने आगे बताया की, यह रुटीन युद्धाभ्यास था, जिसमे जवानों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं, और इसी टास्क को पूरा करते वक्त यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here