लखनऊ: कोरोना महामारी में यूपी पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ने जा रही है।अपको बता दें की, शुक्रवार को यानी आज करीब 12.5 हजार रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड होगी, वहीं इसके साथ ही पुलिस में युवा जवानों की नई खेप जिलों में ड्यूटी के लिए तैयार हो जाएगी। बताया जा रहा है की,28 जून से विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में करीब 17,600 और रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण प्रारंभ कराने की भी तैयारी है। कोरोना काल में ये एक अच्छी खबर सामने आई है।
वहीं, अपको बता दें की सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती-2018 के तहत करीब 49,568 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिनका अब अलग-अलग चरणों में आधारभूत प्रशिक्षण कराया जाना है।और इसके दूसरे चरण का प्रशिक्षण 28 जून से शुरू किए जाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र आवंटित किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भर्ती बोर्ड उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू कर चुका है और इन दिनों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है की इस वर्ष के अंत तक उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराए जाने की भी तैयारी है, लेकिन कोरोना मामलों को देखते हुए भर्ती बोर्ड को दो बार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई। ALSO READ THIS:READ ALSO: सुशील कुमार लाठी डंडों से सागर को पीट रहा था वीडियो आई सामने आप भी देखिए उस दिन की वीडियो…
वहीं, खबर ये भी है की युवा को चुनौतीपूर्ण ड्यूटी में तैनात किया जाएगा और वहीं, कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के बंदोबस्त करने के साथ ही शासन आने वाले दिनों की चुनौतियों से निपटने की तैयारियां भी कर रहा है। पुलिस विभाग भी आने वाले दिनों में कोरोना समेत कानून-व्यवस्था की ड्यूटियों पर डटे रहने के लिए अपनी रणनीति बना रहा है, और इसके साथ ही अब 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों से दूर रखने का निर्णय किया गया है।
इस मामले में डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को फील्ड की फ्रंटलाइन ड्यूटियों पर न लगाने का निर्देश दिया है, वहीं ऐसी ड्यूटियों पर पुलिसकर्मियों की कमी न हो, इसके लिए जिलों को 120 कंपनी पीएसी प्रदान की गई है। और अब युवा को ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी पर लगाया जाएगा। Also Read this:लड़के और लड़कियों के लिए एक साथ निकली है सेना में भर्ती, ऐसे करे आवेदन ये रहा डायरेक्ट लिंक..