किच्छा उधम सिंह नगर: बीते कुछ दिनों पहले लेह लद्दाख में भारत चीन सीमा पर गश्त लगाने के दौरान एक लैंडमाइन पैर के नीचे आने से किच्छा के रहने वाले देव बहादुर सिंह शहीद हो गए थे। इस बीच एक बड़ी सामने आ रही है कि शिक्षा विभाग ने शहीद देव बहादुर सिंह की याद में एक बड़ा ऐलान किया है। गांव में जो सरकारी प्राथमिक स्कूल था उसका नाम बदल कर अब शहीद श्री देवबहादुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरी कुला रख दिया जाएगा।
दोस्तों शहीद देव बहादुर सिंह मात्र 24 साल की उम्र में सीमा की रक्षा करते हुए लैंडमाइन में पैर पड़ने के कारण शहीद हो गए थे। बता दें कि वे बहुत ही विनम्र स्वाभव के और मिलनसार तथा मेहनती आदमी थे उनका हमारे बीच से इस तरह चले जाना बहुत ही दुखद खबर है। लेकिन जो हो गया उसको वापस तो नहीं कर सकते लेकिन उसको याद ज़रूर कर सकते हैं हम आशा करेंगे कि शहीद के नाम पर रखे गए इस विद्यालय से भविष्य में कई बच्चे सेना में भर्ती हों और देव बहादुर जैसे इंसान बने।यह भी पढ़े: शहीद देव बहादुर की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखे वीडियो…..
अंत में दैनिक सर्किल की टीम इस शहीद सैनिक को एक बार फिर से सलाम करती है और साथ ही सरकार का धन्यवाद करती है जिन्होंने शहीद की याद में विद्यालय को यह नया नाम दिया|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par