विंग कमांडर अभिनंदन को राष्ट्रपति ने किया वीर चक्र से सम्मानित, गिराया था पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान…

0
Wing Commander Abhinandan was awarded the Vir Chakra by the President, Pakistan's F-16 fighter plane was shot down...

विग कमांडर अभिनंदन के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। इसके लिए वायुसेना के वीर कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला पहले ही ले लिया था, लेकिन आज उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र से नवाजा।

पाकिस्तान में हुए पुलवामा आंतकी हमले जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के जवान पर हमला किया। पुलवामा हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को इस हमले का जवाब 26 और 27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में दिया। इस हमले में पाकिस्तान के 300 आंतकी मारे गए थे।

इसके अलावा पाकिस्तान की वायुसेना ने एयरस्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को भारत मे घुसने की कोशिश की थी। फिर भारतीय वायुसेना ने उन्हें मुह तोड़ जवाब दिया। उस समय विग कमांडर अभिनंदन Mig-21 उड़ा रहे थे। उन्होंने पकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए उनके ओर से आये F- 16 को मार गिराया था।

इसके बाद अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें बंधी बना लिया। आपको बता दे कि पाकिस्तान की सेना ने अभिनदंन को 60 घंटे कब्जे में कैद रखा उसके बाद जब भारत ने उस पर दबाब बनाया तब उन्होंने अभिनंदन को छोड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here