दो साल से कोरोना की वजह से सभी चीजों में बहुत से बदलाव आए है।हर चीज में कुछ न कुछ फर्क तो पड़ा ही है।अब जल्दी ही सैन्य बलों में नए तरह से जल्द ही सैनिकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। जी हां,इस प्रस्ताव का नाम ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (Tour of Duty) है,जिसके मुताबिक युवाओं को कम बजट में रोजगार मिल सकता है।इस प्रस्ताव को लेकर लगभग दो साल से तैयारी चल रही थी।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार,इस प्रस्ताव के तहत एक निश्चित कम समय और कम खर्च में सैन्य बलों में सैनिकों एवं अधिकारियों की बहाली की जाएगी।बताया जा रहा है कि इस नौकरी का समय लगभग तीन साल हो सकता है।पिछले दो वर्षों में इन भर्तियों में बहुत कमी आई है।जानकारी के मुताबिक,आज के समय में वायु सेना,थल सेना, और नौसेना में लगभग 1,25,364 पद रिक्त हैं।
इस भर्ती के तहत योग्य युवाओं को नौकरी मिल पाएगी।जल्दी ही,इस प्रस्ताव को शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।रक्षा मंत्रालय में इस सप्ताह ‘टूर ऑप ड्यूटी’ पर ब्रीफिंग भी दी गई।सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे वर्ष 2020 में इस प्रस्ताव को लाए थे।कुछ महीनो से इसके आकार और दायरे पर सरकार विचार-विमर्श कर रही थी।
'Agnipath' to be new entry path for youth to join Indian defence forces as Agniveers
Read @ANI Story | https://t.co/kEKRV5JoGp#Angipath #IndianArmy #Agniveer pic.twitter.com/bLZ7CBMDsh
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2022
लेकिन अभी तक इस योजना की अंतिम रूपरेखा सामने नहीं आई है।लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले से सशस्त्र बलों में स्थाई भर्ती की अवधारणा में बदलाव हो सकता है।इस नई प्रक्रिया में तीन वर्ष के बाद बहुत से सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा।साथ ही उन सैनिकों को आगे के रोजगार के अवसर सशस्त्र बलों द्वारा दिए जाएंगे।यदि भर्ती हुए युवाओं में जो सर्वश्रेष्ठ होगा उसे आगे भी अपनी सेवा जारी रखने का मौका मिल सकता है।