ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के इस अस्पताल में 20 मरीजों की हुई मौत, अब भी 200 मरीजों की जिंदगी दाव पर..

0
20 patients die due to oxygen shortage in jaipur golden hospital of delhi

दिल्ली के रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 मरीजों की मौत हो गयी। ये सभी कोरोना के मरीज थे। इमने से कई मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जिसके कारण उन्हें क्रिटिकल केअर यूनिट में रखा गया (Critical care unit)। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 मरीजों की मौत हो गयी।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बलूजा ने कहा कि “हमने 20 कोरोना मरीजों को खो दिया। सभी की हालत गंभीर थी और उन्हें ऑक्सीजन की काफी ज्यादा मात्रा की जरूरत थी। हमारी लिक्विड ऑक्सीजन कल रात 10 बजे ही खत्म हो गयी थी। इसके बाद हमने ऑक्सीजन सिलिंडर का इस्तेमाल किया। लेकिन कम ऑक्सीजन होने के कारण 20 मरीजों की मौत हो गयी।”

उन्होंने यह भी कहा कि “हमें कल शाम 5:30 बजे ही ऑक्सीजन का एक कोटान मिलने वाला था। लेकिन रात 12 बजे तक भी हमें ऑक्सीजन नहीं मिली। लेकिन जब कोटा मिला भी तो वह सिर्फ 40 प्रतिशत ही मिला। यह 40% भी जल्द ही खत्म होने वाला है। अब हम इस स्थिति में है जहाँ इस समय 200 मरीजों की जिंदगी दाव पर है। कल रात हम काफी मरीजों को बचाने में सफल रहे थे। क्योंकि हमने अपना बैकअप ऑक्सीजन इस्तेमाल किया था। लेकिन आज अगर ऑक्सिजब समय पर नहीं आया तो हम मरीजों को बचा नहीं पाएंगे। हमारे पास सिर्फ 30 मिनट का ही ऑक्सीजन बचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here