शुक्रवार को पुलिस ने एक 29 वर्षीय एम्बुलैंस ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम मिमोह कुमार बुंदवाल है। उसने एक कोरोना मरीज से एम्बुलेंस के लिए जरूरत से कई गुना पैसा वसूला। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस ऑपरेटर बुंदवाल ने MBBS डॉक्टर की भी पढ़ाई कर रखी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बुंदवाल ने एक काफी वृद्ध कोविड मरीज से एम्बुलेंस के लिए 1.20 लाख रुपये लिए। कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना के अस्पताल तक जाना था। यह सफर 350 किलोमीटर का था। लेकिन 350 किलोमीटर के सफर के लिए भी एम्बुलैंस ऑपरेटर ने कोरोना मरीज से 1.20 लाख रुपये लिये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एम्बुलेंस भी जब्त कर ली है।
जब उसने कोरोना मरीज को 1.20 लाख रुपये का बिल दिया तो वह 6 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इंसानियत खत्म हो गयी है। कोरोना मरीज से थोड़े से सफर के लिये 1.20 लाख रुपये की मनमानी रकम वसूली गई।
खबर वायरल होते ही आरोपी बुंदवाल ने कोरोना मरीज के एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के जरिये 95 हजार रुपये वापस दे दिये। आरोपी साउथ दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करता था। उसने दो साल पहले नौकरी छोड़ दी और खुद की एम्बुलैंस सर्विस कंपनी शुरू की। डीसीपी उर्वीजा गोयल ने बताया कि पिछले एक महीने में काफी मरीजों से बुंदवाल ने जरूरत से ज्यादा पैसे लिए हैं।
ALSO READ THIS:गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे है बॉर्डर फिल्म के असली हीरो भैरो सिंह…सेना मेडल विजेता को नही मिलती कोई सुविधाएं…
ALSO READ THIS:Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में विभिन्न पदों आई भर्तियां, 22 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन