- नागरिक उड्डयन मंत्री(Civil Aviation Minister )हरदीप पुरी ने कहा कि देश में शुरूआत 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट,
- 7 सेक्शन में बांटे रूट्स से होगी।
(Civil Aviation Minister) नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने गुरुवार को कहा है कि विमान यात्रा की आवधी के अनुसार हवाई यात्राओं की सीमाओं को तय किया गया है और वे 24 अगस्त तक सुरु हो जाएंगी।हरदीप सिंह हुड्डा ने कहा है कि फ्लाइट्स रूट्स को 7 सेक्शन में बांटा गया है पहले सेक्शन में 40 मिनट से कम अवधि वाली उड़ाने शामिल होंगे दूसरे सेक्शन में 40-60 मिनट तीसरे सेक्शन में 60-90 चौथे सेक्शन में 90-120 मिनट पांचवे सेक्शन में 120-150 मिनिट छठे सेक्शन में 150-180 मिनट और सातवें सेक्शन में 180-210 मिनट की उड़ाने होंगी
मंत्री ने कहा कि वह अभी इस बारे में अभी बात न नहीं कर सकते कि उड़ान संचालन पूरी तरह से कब सुरु करी जाएगी मंत्री ने कहा है कि यदि किसी यात्री के पास किसी कारण से उसके फोन पर आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल नहीं मिलता है तो वह स्व-घोषणा पत्र दे सकता है, मंत्री ने कहा कि ऐसे यात्रियों को रोका नहीं जाएगा मंत्री ने कहा है कि इस महामारी के समय विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस देश में लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत निजी विमान शामिल होंगे वहीं मंत्री ने कहा है कि देश में घरेलू उड़ान सेवा 25 मई से सुरु करी जाएगी जो की 25 मार्च से देश में कोरोना वायरस की वझे से रोकी गई थी