लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़, लोग बोले दवाइयों से नहीं बल्कि शराब से होंगे ठीक….

0
Hundreds queue up outside alcohol shops after lockdown announcement in delhi

जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया। उसके तुरंत बाद शहर में जगह जगह शराब की दुकानों पर काफी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक पिक्चर ट्वीट की। पिक्चर में देखा जा सकता है कि गोल मार्केट और खान मार्किट के क्षेत्र में लोग शराब की दुकानों के बाहर किस कदर लाइन लगाकर खड़े हैं। शराब खरीदने के लिये लोग काफी लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी ट्वीट की। जिसमें एक महिला कह रही थी कि “कोरोना से लड़ने के लिये इंजेक्शन काम नहीं आएगी बल्कि शराब काम आयेगी। जो भी लोग शराब का सेवन करते हैं वे लोग कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। दवाइयां काम नहीं आएंगी बल्कि दारू के पेग काम आएंगी।”

रविवार को ही दिल्ली में कोरोना के 25000 से ज्यादा नये मामले सामने आये थे। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूरे शहर में 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “महामारी को ध्यान में रखते हुए यह कठोर निर्णय लिया गया।

लॉकडाउन से महामारी तो खत्म नहीं होगी लेकिन इसके संक्रमण की गति धीरे जरूर हो जाएगी। इस एक हफ्ते में हमें अपने स्वास्थ्य सिस्टम को भी सुधारने का मौका मिलेगा। मेरी सभी प्राइवेट कंपनियों से निवेदन है कि जितना हो सके वर्क फ्रोम होम को बढ़ावा दे ताकि लोग आपस में मिलने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here