कोरोना काल में ज़रूरतमंद लोगों के मसीहा बने सोनू सूद इन दिनों ख़ासा सुर्ख़ीयों में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमार रहा है। इसी बीच अब इस मामले में एक बड़ा ख़ुलासा हुआ है। अभिनेता सोनू उसका नाम इनकम टैक्स की छापेमारी में 20 करोड़ रुपए से ज़्यादा की टैक्स चोरी में सामने आया है।
इंकम टैक्स की छापेमारी के बाद CBDT ने बड़ा ख़ुलासा करते हुए सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपया कि टैक्स चोरी का इल्ज़ाम लगाया था। साथ ही उन्होंने अहम जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान टैक्स की बड़ी हेरा-फेरी के पुख़्ता सुबूत मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ आयकर विभाग की टीम ने जयपुर, मुम्बई, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर और गुरुग्राम में एक साथ रेड डाली। टेस्ट के दौरान आयकर विभाग को एक करोड़ रुपया से अधिक का कैश बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि सोनू सूद ने विदेशी डोनेशन से एक क्राउड फंडिंग प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हुए 2 करोड़ से भी ज़्यादा रुपये जमा किए हैं। यह अहम जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दी गई। यह ख़बर सुनते ही उनके पैर के बीच हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रॉल किया तो कई लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।
बता दें कि टैक्स की हेरा-फेरी सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। फ़िल्मों से मिली फ़ीस में भी टैक्स की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सोनू सूद के चैरिटी अकाउंट भी खंगाल रही है। आयकर विभाग के मुताबिक़ अभिनेता ने अपनी बेहिसाब आय को फ़र्ज़ी कंपनियों के ज़रिए रूट किया है।
आयकर विभाग द्वारा सोनू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में उतरे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, सच्चाई के रास्ते में लाखों मुश्किलें आती हैं लेकिन, जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद के साथ उन लाखों परिवारों की दुआएँ हैं जिन्हे मुश्किल घड़ी में सोनु सूद का साथ मिला।