अक्षय कुमार एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता जिनका नाम फोर्ब्स 2020 हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जानिए वह किस पायदान पर है

0
Akshay kumar 6th highest paid actors in world Forbes 2020

अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे बॉलीवुड अभिनेता है जो फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं की सूची में टॉप 10 में है। फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट में अक्षय कुमार 6ठें नंबर पर है। इस साल उन्होंने $48.5 मिलियन कमाये। बताया जा रहा है कि उनकी कमाई का अधिकरतर भाग प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से आता है।

कमाई में पहले पायदान पर पूर्व wwe खिलाड़ी ड्वेन जॉनसन है, जिन्हें The Rock के नाम से भी जाना जाता है। लगातार दूसरी बार वह फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है। उन्होंने जून 2019 से जून 2020 तक कुल $87.5 मिलियन कमाये। दूसरे पायदान पर रयान रेनॉल्ड्स है। इन्होंने द रॉक के साथ फ़िल्म रेड नोटिस में काम किया है। इस साल उन्होंने $71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।

यह भी पढ़े: ग्रीन टी पीने से पहले एक बार उससे होने वाले फायदे और नुकसान जान लीजिए, कहीं बाद में आपको पछताना न पड़े

तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर एक्टर और प्रोड्यूसर मार्क वाहलबर्ग है। मार्क ने इस साल $58 मिलियन की कमाई की। उनके बाद बेन एफलेक्ट $55 मिलियन के साथ 4थे पर तो वहीं विन डीज़ल $54 मिलियन के साथ 5वें पायदान पर है। आपको बता दें, इन अभिनेताओं की कमाई में से टैक्स की रकम नहीं हटाई गई है। फोर्ब्स मैगज़ीन हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों की भी एक अलग सूची तैयार करेगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here