
उज्जैन के एक मंदिर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संध्या आरती करने के लिए पहुंचे थे कि तभी अचानक वहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और फिल्म का विरोध कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
बता दे कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट संध्या आरती दर्शन करने के लिए महाकाल मंदिर में गए थे लेकिन इसकी सूचना बजरंग दल को मिल गई बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत मंदिर परिसर के पास पहुंच गए और वहां पर विरोध करना शुरू कर दिया।
बजरंग दल ने कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खुद को गौ मांस प्रेमी बताते हैं इसी कारण उन्हें महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का विरोध शुरू किया।
बता दे कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ ब्रहमास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उज्जैन आए हुए थे जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर परिसर में पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका लेकिन इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ मारपीट शुरू हो गई बताया जा रहा है कि एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी को पीट दिया।