इस समय ज्यादातर लोगों की पसंद एंटरटेनमेंट जगत बना हुआ है। ऐसे में एंटरटेनमेंट सिंगर शो इंडियन आइडल सीजन 12 को भी काफी पसंद किया जा रहा है।इस वीकेंड शो में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल जैसे मशहूर सिंगर्स के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर रूप कुमार राठौड़ भी नजर आयेंगे।ये तीनों ही सिंगर्स 90 दशक की याद दिलाते है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट 90 दशक के ही गाने गायेंगे।इस समय शो के जज अनु मलिक और हिमेश रेशमिया है। कंटेस्टेंट्स के गाने की बात की जाए तो सभी की पसंदीदा जोड़ी अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन ने ‘राह में उनसे मुलाकात हो गई’,‘धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना’, और ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाने गए और अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया।
इसके बाद कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को एक बहुत प्यारा सा सरप्राइज भी दिया गया जिसके पीछे उनकी दोस्त अरूणिता का ही हाथ था। दरहसल अरूणिता ने सरप्राइज के तौर पर पवनदीप की बहनों को बुलाया था।अपने सामने पवनदीप अपनी दोनो बहनों ज्योति और चांदनी को देख दंग और खुश हो गए।इस दौरान वे थोड़े भावुक भी हो गए।उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शब्द नहीं हैं,वे अपनी दोनो बहनों को बहुत याद कर ही रहे थे। और काफी समय बाद उन्हे अपने पास देख कर वे बहुत खुश है।उन्होंने खुद को खुशकिस्मत भी बताया कि उन्हें इस शो के जरिए इतने अच्छे दोस्त मिले है। उन्होंने अरूणिता द्वारा दिए गए सर्प्राइज के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
उसके बाद उस पल को यादगार बनाने के लिए उन सभी ने मिलकर गाने गाए। जब होस्ट आदित्य नारायण ने ज्योति और चांदनी से पूछा कि उन्हें कैसी भाभी चाहिए।वे अपनी होने वाली भाभी में क्या क्या खूबियां चाहती हैं तो इसपर ज्योति ने कहा कि उन्होंने उनकी होने वाली भाभी ढूंढने की जिम्मेदारी अरूणिता को दी है।इस काम को संभालने की जिम्मेदारी उनकी है।इस दौरान सभी ने बहुत मजे लिए।साथ ही बहनों ने अपने बचपन के कुछ किस्से भी सभी को सुनाए।इस एपिसोड में दर्शको का बहुत मनोरंजन हुआ।
ALSO READ THIS:पवनदीप राजन ने बजाया नया म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट , देखकर चौक गई Arunita Kanjilal..आप भी देखिए वीडियो..
ALSO READ THIS:Sardar Ka Grandson Full Movie download Leaked online on Tamilrockers and other Torrent sites