लता मंगेशकर की अंत्येष्टि के दौरान SRK ने थूका?’: लोग पूछ रहे सवाल, कुछ लोगो ने बताया दुआ का तरीका तो कुछ ने मास्क को बताया कारण..

0
Did shsh Rukh Khan spit Lata Mangeshkar last rites video people allege viral video
Photo Source: Twitter

कल दिनांक 6 फरवरी, 2022 को ‘स्वर कोकिला’ स्वर साम्राज्ञी’, ‘सरस्वती पुत्री’, जैसे कई सारे उपमाओं और अलंकारों से सम्मानित की जाने वाली गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया।उन्होंने कई सारे गाने गाए है पांच टी की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू किया। उनका अंतिम रिकॉर्ड गीत ‘गायत्री मंत्र’ और ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी का’ था। उन्होंने ‘Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari’ गाना एक पेशेवर गायक के रूप में गाया था।

उनके अंतिम यात्रा पर कई नामी लोग अभिनेताओं और कई अन्य लोग भी उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान भी उनके अंत्येष्टि पर पहुंचे लेकिन अब आरोप लगा है कि ‘सुर सम्राज्ञी’ की अंत्येष्टि के दौरान उन्होंने थूक कर श्रद्धांजलि दी।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में शाहरुख़ खान ने अपना मास्क उठा कर थूका है। यह देख बहुत से लोगों के मन में बहुत से सवाल उठे।कोई पूछता है यह जानबूझकर किया गया है तो कोई पूछता है 

कि क्या ये इस्लाम के हिसाब से अंतिम दर्शन की प्रक्रिया है ? वहीं कुछ लोगों ने अभिनेता का विरोध भी किया तो कुछ उनके हित में बोले –

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, “ये एक प्रकार की हवा है, जिसे मुँह के द्वारा किसी की तरफ पास किया जाता है। साथ ही दुआ भी पढ़ी जाती है। इसके अनुसार दुआ की जाती है कि वो व्यक्ति जहाँ भी हो, खुश रहे। ये थूक नहीं है, घृणा न फैलाएँ।”

वहीं दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा, “मुस्लिमों के थूक के साथ ये कौन सा लगाव है? क्या शाहरुख़ खान थूक रहे थे?” 

वहीं कुछ लोगों ने बताया की यह केवल दुआ पढ़ने और उसे उड़ाने का तरीका है।कुछ लोग इसे प्राकृतिक बता रहे है।वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे है। साथ में एक व्यक्ति ने लिखा है कि इस तरीके को ‘अंतिम मुस्लिम तस्लीम’ कहते है,इसके एक एक वाक्य का उच्चारण कर आत्मा की शांति की प्रार्थना की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here