YouTuber भुवन बाम पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना ने छीन लिया माता पिता का साया…

0
Famous youtuber bhuvan bam parents died from covid19

भारत के मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के सिर से माता पिता का साया उठ चुका है। भुवन बाम के माता पिता को कोरोना महामारी ने छीन लिया। माता पिता के चले जाने से भुवन गहरे सदमे में है। पिता अवनींद्र बाम और माता पद्मा बाम को याद करते हुए भुवन ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी तस्वीरे शेयर कर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भुवन ने माता पिता की खूब सारी तस्वीरें शेयर कर लिखा कि “कोरोना के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन खो दी है। उनके बिना पहले जैसा अब कुछ भी नहीं रहेगा। सब कुछ एक महीने में बिखर गया। मेरे बाबा मेरे साथ नहीं है, आई भी चली गई। मुझे शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। उनके बिना मन नहीं कर रहा है। मैं अपनी आई बाबा को दुबारा देखने का और इंतज़ार नहीं कर सकता, उम्मीद है जल्द ही वह दिन आएगा।”

बॉलीवुड और यूट्यूब सेलेब्स ने भी इस दुख की घड़ी में भुवन की हिम्मत बढ़ाई। अभिनेता राजकुमार राव ने पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि “भाई, आपने जो खोया है उसका मुझे बहुत दुख है। मुझे पता है आपने अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ किया है। हालांकि भाग्य में लिखे हुए को बदल नहीं सकते। मैं भी अपने माता पिता को खो चुका हूं। इसलिए आपको बता रहा हूं कि आपके माता पिता कहीं नहीं गए हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है।”

अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी भुवन को सांत्वना दी। वहीं कैरी मिनाटी और आशीष चंचलानी जैसे महशूर यूट्यूबरों ने भी भुवन को मजबूत रहने की बात कही। बता दें, बीते वर्ष नवंबर 2020 में भुवन खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कोरोना से एक महीने तक लड़ाई लड़ने के बाद भुवन पूरी तरह ठीक हो गए थे। हालांकि उनके माता पिता कोरोना की जंग जीत नहीं लाए। अब भुवन के सिर से माता पिता का साया उठ चुका है। दैनिक सर्किल की पूरी टीम भी भुवन की इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।

READ ALSO: श्रीलंका के रास्ते तमिलनाडु में आतंकी घुसपैठ की खुफिया जानकारी, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here