चुलबुल पांडे बने धोनी! IPL से पहले पुलिस रोल में MS धोनी को देखकर फैंस हुए हैरान, वायरल हुई फ़ोटो..

0
Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL
Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL(Image Credit: Social Media)

क्रिकेट की दुनियां में प्रसिद्धि पाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट मैच के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी वे आईपीएल मैचों को खेलते हैं।चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लेते हैं।

Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL
Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL(Image Credit: Social Media)

कुछ समय महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी जहां उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने ली थी। लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान के तौर पर वापसी कर ली है।

लेकिन IPL शुरू से पहले आजकल सोशल मीडिया की पर धोनी की पुलिस यूनिफॉर्म में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लोगों द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को चुलबुल पांडे की संज्ञा दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में धोनी ने पुलिस की यूनिफॉर्म पहनी है साथ ही धोनी के अगल-बगल कुछ और पुलिस की वर्दी में लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।बताया जा रहा है कि धोनी ने किसी विज्ञापन की शूटिंग के लिए यह वर्दी पहनी है।

इसके साथ ही आजकल सोशल मीडिया पर धोनी की प्रोडक्शन कंपनी ,धोनी एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित तमिल फिल्म लेट्स गेट मैरिड भी चर्चा में है।

Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL
Fans were surprised to see Mahendra Singh Dhoni in the role of police before IPL(Image Credit: Social Media)

इस फिल्म के निर्माता महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी है फिल्म में इवाना अभिनेत्री के रूप में और कल्याण सिंह अभिनेता के रूप में मुख्य किरदार में नजर आएंगे।बता दे की धोनी के फैंस में इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्सुकता दिखाई दे रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here