दिल्ली: कुछ लोगों के गलत सूचना देने पर बहुत सी दिक्कतें खड़ी हो जाती है। हाल ही में ऐसी ही दिक्कत एंड टीवी के शो ‘देवों के देव महादेव’ के लीड कैरेक्टर मोहित रैना को उठानी पड़ी है।जिससे उन्होंने मुंबई के ही गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जी हां कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई थी,इस पोस्ट में ‘मोहित बचाओ मिशन’ की बात कही गई थी। इस बात की शुरुआत सारा शर्मा से शुरू हुई।
सारा ने पोस्ट के द्वारा बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मोहित भी सुसाइड कर सकते है, उनकी जान को खतरा है। वह खुद को मोहित की कथित शुभचिंतक बताती है। सारा शर्मा खुद एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साउथ के कुछ प्रोजेक्ट्स में अपना योगदान दिया है। यह मामला जब बहुत बढ़ गया तो मोहित ने अपने परिजनों सहित सफाई देते हुए कहा कि यह सब झूठ है वह पूरी तरह से फिट है, उनके फैंस को उनकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वे बोरीवली कोर्ट भी पहुंचे, जहां पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज कर, जांच करने को भी कहा गया।
पुलिस ने अपराधियों पर धमकी ,फिरौती,साजिश रचने, और गलत सूचना देने का मामला दर्ज किया साथ ही सारा समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। मोहित रैना देवों के देव महादेव शो से घर घर में फेमस हुए यही नहीं वे उरी द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी में भी नजर आए थे।
View this post on Instagram
READ ALSO: बड़ी खबर: देश के इन राज्यों में जल्द होगी सेना भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन, देखिए लिस्ट..