- हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स कक फ़िल्म ग्रेहाउंड जल्द ही रिलीज होने वाली है
- फिल्म ग्रेहाउंड 10 जुलाई को रिलीज होगी
- इससे पहले अप्रैल में फ़िल्म 2 मिनट 44 सेकंड का वीडियो रिलीज हुआ था
हॉलीवुड वेटरन अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म ग्रेहाउंड (greyhound) अगले महीने 10 जुलाई को विश्व स्तर पर रिलीज होने वाली है। टॉम हैंक्स के फैंस उनकी इस फ़िल्म का इंतज़ार काफी समय से कर रहे थे, और अब उनका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है।
पहले यह वॉर ड्रामा (War drama) फिल्म फादर्स डे के दिन रिलीज होने वाली थी। हालांकि गुरुवार को नई घोषणा की गई कि अब यह फ़िल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन आरोन श्नाइडर (Aaron Schneider) द्वारा किया गया है।
अप्रैल में फ़िल्म के निर्माताओं ने टॉम हैंक्स की इस फ़िल्म का दो मिनट और 44 सेकंड का लंबा ट्रेलर जारी किया था। ट्रेलर में, 63 वर्षीय अभिनेता को पहली बार कप्तान के रूप में देखा गया, जो हजारों सैनिको के काफिले का नेतृत्व करता है। आपको बता दे अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन पहले ऐसे सेलेब्रिटीज़ थे जो कोरोना से संक्रिमित हुए थे।