अगर करण जौहर की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” बॉयकॉट की बलि चढ़ी, तो हो जाएगा इतने करोड़ का नुकसान

0
If Karan Johar's film "Brahmastra" is sacrificed, then there will be a loss of so many crores
If Karan Johar's film "Brahmastra" is sacrificed, then there will be a loss of so many crores (Image Credit: Social Media)

यूं तो पूरे बॉलीवुड पर पूरे बॉयकोट कल्चर काल बनकर छाया हुआ है बता दे की बड़ी से बड़ी मूवी भी बॉयकॉट कल्चर के द्वारा फ्लॉप की गई है इसी क्रम में अब बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग भी तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है जितनी भी फिल्मों को बॉलीवुड ने भारतीय सिनेमा को पर उतारा है वह सभी फ्लॉप गई है

इन सभी फिल्मों का फ्लॉप होने का कारण इनसे जुड़े हुए बयानों से है इसी क्रम में फैंस द्वारा एक बार फिर से ब्रह्मास्त्र फिल्म के कुछ कलाकारों द्वारा दिए गए बेतुके बयानों के कारण बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग भी की जा रही है

बता दे कि ब्रह्मास्त्र मूवी का बजट 410 करोड रुपए है आदि पुरुष के बाद यह दूसरी सबसे अधिक महंगी फिल्म है पहले नंबर पर 500 करोड़ की बजट वाली आदि पुरुष है जिसमे लीड रोल में प्रभास काम कर रहें हैं लेकिन बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र के बाद अब ब्रह्मास्त्र के फिल्म मेकर्स को इस बात का डर लग रहा है की 410 करोड़ से बनी हुई इस मूवी को लोगों ने पसंद नहीं किया तो यह अपने बजट को भी नहीं छू पाएगी।

बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट को पहले से ही इस बात पर संदेह था कि है फिल्म क्या अपने बजट को पार कर पाएगी? लेकिन बॉलीवुड ब्रह्मास्त्र के बढ़ते हुए ट्रैंड् के साथ-साथ अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके फिल्म मेकर्स को अच्छा खासा नुकसान होने वाला है अगर मूवी की कहानी अच्छी ना हुई तो ब्रह्मास्त्र फिल्म लोगों को अपनी और आकर्षित नहीं कर पाएगी जिसके कारण प्रशंसक और भड़क जाएंगे

बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का भी भारतीय सिनेमा पर बहुत बुरा हाल रहा है बता दें कि शमशेरा को भी 60 से 70 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है क्योंकि बॉयकॉट शमशेरा का भी ट्रेंड उस समय चल रहा था कुछ रिपोर्ट में माना गया है कि वाकई जिससे मूवी के लिए बॉयकॉट शब्द का इस्तेमाल किया गया है उस मूवी को सिनेमाघरों में देखने के लिए बहुत कम लोग पहुंचे थे साथ ही फिल्म मेकर्स को नुकसान भुगतना पड़ रहा था

अगर इस हाल में ब्रह्मास्त्र भी बॉयकॉट की जाती हैं तो इसके फ़िल्म मेकर्स को नुकसान भुगतना पड़ेगा क्योंकि इसे एक बहुत बड़े बजट द्वारा बनाया गया है तकरीबन 410 करोड रुपए का बजट इस मूवी के वीएफएक्स के कारण आया हुआ है अगर ब्रह्मास्त्र की बलि चढ़ती है तो इस फिल्म को बहुत नुकसान भुगतना पड़ेगा अगर यह फिल्म 100 करोड़ या 200 करोड़ भी कम आती है तो फिल्म को तब भी 200 करोड़ से ज्यादा नुकसान भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here