बेहद ही रोमांचक है माधुरी दीक्षित और श्री राम नेने की लव स्टोरी

0
Madhuri Dixit and Shri Ram Nene's love story is very exciting
Madhuri Dixit and Shri Ram Nene's love story is very exciting (Image Credit: Social Media)

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित लाखों भारतीयों के लिए अभिनय के क्षेत्र में पसंदीदा चेहरा है।उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और अभिनय हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है।  हालांकि बॉलीवुड में कई नामी एक्टर के साथ माधुरी दीक्षित का नाम जुड़ता रहा है।

लेकिन माधुरी दिक्षित ने प्रसिद्ध अमेरिकन सर्जन श्रीराम नेने संग शादी रचाई ,जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी।इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे माधुरी,श्रीराम नेने से कैसे मिली और कैसा रहा उनका लव स्टोरी से लेकर शादी और अब तक का सफर 17 अक्टूबर 1999 को श्री राम नेने और माधुरी दीक्षित शादी के बंधन में बंधे।

Madhuri Dixit and Shri Ram Nene's love story is very exciting
Madhuri Dixit and Shri Ram Nene’s love story is very exciting (Image Credit: Social Media)

कुछ समय तक माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी और अपने पति के साथ अमेरिका में रह कर एक हाउसवाइफ की तरह जिंदगी बिताई श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित के बीच बहुत ही मधुर संबंध है।

Madhuri Dixit and Shri Ram Nene's love story is very exciting
Madhuri Dixit and Shri Ram Nene’s love story is very exciting (Image Credit: Social Media)

बता दें कि श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित की शादीशुदा जिंदगी को आज लगभग 22 साल हो गए हैं और वे आज भी एक सुखद पूर्ण वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने साल।2003 में अपने पहले लड़के को जन्म दिया और इसके 2 साल बाद दूसरे। लड़के को जन्म दिया।बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित ने अपनी शादी की जिम्मेदारी अपने माता-पिता को दी थी और माधुरी ने अरेंज मैरिज की थी।

Madhuri Dixit and Shri Ram Nene's love story is very exciting
Madhuri Dixit and Shri Ram Nene’s love story is very exciting (Image Credit: Social Media)

लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान श्रीराम ने बताया कि सगाई से पहले हम दोनों को एक कॉमन फ्रेंड ने एक दूसरे से मिलवाया था और हम शादी से कुछ वक्त पहले से ही एक दूसरे को जानने लगे थे। और हम दोनों के बीच प्रेम हो गया था। इसके तीन चार महीने के बाद हमारी शादी भी हो गई थी। 

इसके बाद माधुरी दीक्षित के परिवार जनों ने भी भारत में माधुरी और श्रीराम नेने का विवाह धूमधाम से मनाया था जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई थी।श्रीराम माधव नेने माधुरी के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं माधुरी ने मुझे धैर्यवान बनना सिखाया है वही मैंने माधुरी को व्यवस्थित रहना सिखाया है।बता दें कि माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने अब मुंबई आकर रहने लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here