आपको बता दें की, Indian Idol 12 के अपकमिंग एपिसोड में 90 के दौर के मशहूर सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल मेहमान बनकर आएंगे। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स 90s के हिट गानों पर अपनी – अपनी परफॉर्मेंस देंगे। साथ ही पवनदीप हारमोनिका भी बजाएंगे। ये प्रोमो रोमांस स्पेशल एपिसोड का है, जिसमें कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक रोमांटिक गीतों का बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे। और बता दें की इस एपिसोड में उत्तराखंड के होनहार सिंगर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी भी कई शानदार गानों पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
अरुदीप की जोड़ी ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’, ‘दो दिल मिल रहे हैं’ और ‘राहों में उनसे मुलाकात हो गई’ जैसे रोमांटिक गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे।, इसके साथ पवनदीप एक और इंस्ट्रूमेंट बजाते दिखेंगे। हर कोई ये देखकर हैरान रह जाएगा। वहीं, पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी इंडियन आइडल से काफी चर्चा में रही है। आप भी दिखाए पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की लेटेस्ट परफॉर्मेंस को, की कैसे वो संगीत का समा बांध रहे है, और judge’s भी उनकी गीतों पर झूम रहे हैं।
View this post on Instagram
ALSO READ THIS:Sardar Ka Grandson Full Movie download Leaked online on Tamilrockers and other Torrent sites
ALSO READ THIS:सभी युवा ध्यान दे, जल्दी होने वाली है आर्मी भर्ती रैली, तैयारी करना ना छोड़े, जानिए कब और जहां होगी..