स्कैम 1992 वेब सीरीज़ से फ़ेमस बॉलीवुड अभिनेता प्रति गांधी इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘bhavai’ की वजह से ख़ासा सुर्ख़ीयों में छाए हुए हैं। जब से मैं कर्ज़ द्वारा फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है तब से प्रति गांधी सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाए हुए हैं। bhavai फ़िल्म का ट्रेलर आते हैं यह फ़िल्म विवादों के घेरे में आ गई है और सोशल मीडिया पर कई यूज़र द्वारा इस फ़िल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
इसके 1 मिनट 50वे सैकेंड पर एक ऐसा सीन आता है जहाँ रावण राम से सवाल करता है। उस सीन में कहा जाता है आपने हमारी बहन का अनादर किया तो हमने आप केसरी का अनादर किया पर नाक नहीं काटी, फिर भी लंका हमारी चिली भाई और बेटे हमारे शहीद हुए। सारे परीक्षाएं हमने दिया फिर भी जा जयकारा आपका, ऐसा क्यों? इस पर राम द्वारा कहा जाता है क्योंकि हम भगवान है, इसी के साथ फ़िल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे कि सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो रहा है।
It is time that Hindus stood up and start slapping class action law suits on these Hindu phobic directors. @myogiadityanath , @ianuragthakur#BanRavanLeela_Bhavai#ArrestPratikGandhi pic.twitter.com/14HaoUPWGm
— Bhupendra Sharma (@_Bk_sharma) September 19, 2021
आपको बता दें कि पहले इस फ़िल्म का नाम रावण लीलारखा गया था। अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने के बाद इस फ़िल्म का नाम भवाई रख दिया गया। विवादों के घेरे में आए यह फ़िल्म अब सोशल मीडिया पर इसकी बैन करने की माँग उठ रही है। इसी बीच ट्विटर पर ban_ravanleela_bhavai नाम का hastag ट्रैंड कर रहा है। कई यूज़र्ज़ ने इस फ़िल्म पर आरोप लगाया है कि यह हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत कर रही है। श्रीराम और रावण की तुलना की जा रही है जो कि सरासर ग़लत है।
Pls stop propaganda movies like RavanLeela from releasing
PZ108#BanRavanLeela_Bhavaihttps://t.co/50fYT4XGB8#BanRavanLeela_Bhavai@BJP4UP @Upendra01508762 @Vivekbjpit_UP_ @AshwiniUpadhyay @Satyendra_UP72— प्रशांतझुरमुरे#प्रशासक_समिति🚩जयश्रीराम🚩 (@jXQci5biIlEnwhr) September 19, 2021
#BanRavanLeela_Bhavai
Mobies should be entairtnment but the
Bollywood is using for mocking hindus and
Using fake propaganda against the hinduism#BanRavanLeela_Bhavai #arrestpratikgandhi pic.twitter.com/hmOrmnOVXg— Sanatani_soldier_ka18 (@Ka18Soldier) September 19, 2021
इसी बीच सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म को लेकर लोग जमकर ग़ुस्सा दिखा रहे हैं और हर जगह इसे बेन करने की माँग उठ रही है। कई लोग इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस फ़िल्म के ज़रिए अभिनेता प्रतिक गांधी बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर रहे हैं। यह फ़िल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में प्रतिक गांधी के साथ ऐन्द्रिता रे, अभिमन्यु सिंह, अंकुर भाटिया, राजेश शर्मा, राजेश गुप्ता, अंकुर विकल, गोपाल सिंह, अनिल रस्तोगी, फ़्लोरा सैनी और कृष्ण बिष्ट मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
https://twitter.com/hindu8875/status/1439535667927605253?s=19
https://youtu.be/RLBjWRr8J2Q