बाहुबली स्टार प्रभास आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। प्रभास अपने फैंस के प्रति काफी विनम्र और दयालु व्यवहार करते हैं। उनके इसी व्यवहार के कारण फैंस उनके लिये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन जब फैंस के लिये कुछ करने की बारी आती है तो प्रभास भी बिना सोचे समझे फैंस की खुशी के लिये कुछ भी कर देते हैं।
प्रभास के एक 20 वर्षीय फैन की आखिरी इक्छा थी कि वह मरने से पहले प्रभास से मिले। युवक कैंसर के आखिरी स्टेज पर था और अस्पताल में भर्ती था। युवक ने कहा कि वह मरने से पहले अपने चहेते स्टार प्रभास से एक बार मिलना चाहते हैं। डॉक्टरों ने कहा था कि युवक के पास जिंदगी के सिर्फ दो घन्टे ही बाकी है। युवक दो घण्टों के अंदर कैंसर मरने वाला था। लेकिन प्रभास से मिलने की उसकी अंतिम इक्छा अभी बाकी थी।
जैसे ही प्रभास को इसके बारे में पता चला। उन्होंने शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया और बिना समय गवाएं अपने फैन से मिलने अस्पताल पहुंच गये। प्रभास अगले एक घँटे में अस्पताल पहुंच गये। वहां उन्होंने युवक के साथ पूरा एक घन्टा बिताया। प्रभास से लयर से युवक को किस भी किया। उन्होंने डालने फैन से ढेर सारी बातें की। युवक प्रभास को देखकर काफी खुश दिखाई दे रहा था।
आत्महत्या करने के लिए पुल से कूदा युवक.. लेकिन नीचे गाड़ी की छत पर आ गिरा और बच गई जान..
बताया जा रहा है कि प्रभास के इस 20 वर्षीय फैन की मौत कैंसर के कारण अगले दो घण्टे में होने वाली थी। लेकिन प्रभास से मिलने की उसकी आखिरी इक्छा जैसे ही पूरी हुई तो वह अगले 10 दिनों तक जिया। इतना ही नहीं जब प्रभास अपने फैन से बाते कर रहे थे तब उन्होंने उससे एक वादा भी किया। प्रभास ने फैन से कहा कि उसका जब भी मन करेगा मैं बेझिझक उससे मिलने आ जाऊंगा।