
दक्षिण भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन और एक्ट्रेस महालक्ष्मी की शादी पिछले कुछ समय चर्चा में रही थी सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा था। दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।रविंदर चंद्रशेखरन अपनी पत्नी महालक्ष्मी पर खूब प्यार जताते नजर आते हैं।
अक्सर दोनों अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करतेहै कुछ लोगों द्वारा तस्वीरों पर प्यार भी दिखाया जाता है लेकिन कुछ लोग बुरे कमैंट्स भी करते हैं।एक बार फिर इन दिनों सोशल मीडिया पर रविंदर चंद्रशेखरन और महालक्ष्मी अपनी तस्वीरों को खूब शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

जिसके बाद से लोगों ने इन तस्वीरों पर तंज कसना शुरू कर दिया है और तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल है।बता दे की रविंदर चंद्रशेखरन ने सुट्टा कढ़ाई, ‘नत्पुना एन्नानु थफिल्मा, नालनम नंदिनीयम और मुरुंगकाई चिप्स जैसी फिल्म बनाई है।

वही महालक्ष्मी ने वाणी रानी, चेल्लामय, ऑफिस, अरसी, थिरु मंगलम और केलाडी कनमनी जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।दोनों ने साल 2022 के सितंबर महीने में एक दूसरे से शादी शादी बेहद ही साधारण तरीके से हुई थी जिसमें दोनों के करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे।

सोशल मीडिया अकाउंट पर रविंदर चंद्रशेखरन के साथ फोटो शेयर करते हुए महालक्ष्मी लिखती हैं , जीवन सुंदर है और आप भी, शादी की फोटो शेयर करते हुए महालक्ष्मी लिखते हैं कि अपने जीवन में आपको पाकर खुद को भाग्यशाली समझती हूं आपने मेरी जिंदगी प्यार से भर दी है। लव यू अम्मू।
