
बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार के रूप में जाने जाने वाले संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उनके अभिनय को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है अपने करियर में उतार-चढ़ाव के बाद भी फिल्मों में लौटने तक का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं।
बता दें कि संजय दत्त ने कुल 3 शादियां की हैं जिसके कारण उनकी छवि को अच्छा नहीं देखा जाता । लेकिन इन सबके बावजूद भी संजय दत्त के लाखों में फॉलोअर हैं और उन्हें कई लोग पसंद भी करते हैं।शादी की साल 1986 में संजय दत्त ने एक्ट्रेस रिचा शर्मा से शादी की थी रिचा और संजय दत्त की एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशला दत्ता है लेकिन दुर्भाग्यवश रिचा दत्ता की मौत हो जाती है जिसके बाद संजय दत्त अकेले पड़ जाते हैं
इसके बाद साल 1996 में संजय दत्त ने दोबारा शादी करने का फैसला किया।और एक्ट्रेस रिया पिल्लई से शादी की। लेकिन रिया पिल्लई और संजय दत्त की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया। अब संजय दत्त बिल्कुल टूट चुके थे।और लोगों में भी उनकी छवि खराब हो चुकी थी लेकिन साल 2006 में संजय दत्त ने मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस मान्यता से शादी की।

संजय और मान्या के दो बच्चे हैं और वे आज खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं मान्या और संजय दत्त की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है अक्सर वे दोनों साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करते हैं।
शादी से पूर्व संजय दत्त कई प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट किया करते थे संजय दत्त की बायोपिक का किरदार निभाने वाले रणवीर कपूर ने खुलासा किया कि संजय दत्त ने लगभग 350 लड़कियों को डेट किया है।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ भी संजय दत्त के संबंधों को देखा जाता है कुछ समय माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की अफेयर की भी खूब चर्चा हुई थी इसके साथ ही संजय दत्त टीना मुनीम के साथ भी संबंध में रह चुके हैं।
वही डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने बताया कि संजय दत्त झूठ बोलकर लड़कियों को पटाते थे वह अक्सर अपनी मां नरगिस दत्त की कब्र पर लड़की को लेकर जाते थे और उन्हें इमोशनल करते थे उनके पास लड़की पटाने की कई ट्रिक्स थी जिससे लड़कियां उन पर फिदा हो जाती।