एक लंबे समय के बाद एक बार फिर सपना चौधरी धूम मचाने आ गई हैं। उनका एक नया गाना आप सबको भी सुनाई और दिखाई दे गया होगा, जिसमें में वे एक मजेदार अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। इस गाने में सनी देओल को भी जिक्र किया गया है। उनके इस नए गाने का नाम है नलका जिसमें वे एक बेहद जबरदस्त रोल में दिख रही हैं। ये गाना यूट्यूब पे अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रहा है। इस नए गाने को रुचिका झांगीड़ और विन्नू गौर ने गया है। गाना सोनोटेक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। अब इस गाने को 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। फैन्स सपना चौधरी को लेकर खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं और गाने की काफी तारीफ भी की जा रही है।