तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली शैलेश लोढ़ा को आज कौन नहीं जानता। सीरियल में तारक मेहता और जेठालाल के मित्र का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा अपने अभिनय से लोगों को ही दिल में जगह बना चुके हैं उनके अभिनय को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है एक एक्टर के साथ शैलेश लोढ़ा एक कवि भी हैं और बहुत ही सुंदर कविताएं भी लिखते हैं।
वे अपने बारे में सोशल मीडिया पर कम बात करते हैं और वे अपनी लाइफ को ज्यादा शेयर नहीं ।करते इस आर्टिकल में हम जानेंगे शैलेश लोढ़ा की निजी लाइफ के बारे में।शैलेश लोढ़ा शादीशुदा है हालांकि कुछ लोगों को लगता है कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही महिला ही उनकी असल जिंदगी में भी पत्नी है।
लेकिन ऐसा नहीं है उनके असली पत्नी का नाम स्वाति है और वह भी एक जानी-मानी लेखिका है ।बेहद ही खूबसूरत और प्रतिभाशाली स्वाति और शैलेश लोढ़ा की एक बेटी भी है। जिसका जिसका नाम स्वरा है उनकी बेटी स्वरा भी अपने माता-पिता की जैसी लेखक भी है अपनी मां स्वाति के साथ मिलकर स्वरा ने “54 रीजंस व्हाय पैरंट सक'” नामक किताब लिखी है।

बात करें शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति की तो एक पीएचडी स्कॉलर , व लेखक के साथ वह एक समाज सेविका भी है स्वाति एक प्ले स्कूल चलाती हैं। इसके साथ ही मुंबई स्कॉलर ट्रस्ट की डायरेक्टर भी हैं। और लाइफ लेमोनेड की फाउंडर भी है।शैलेश लोढ़ा और स्वाति ने मिलकर come On get a set to go नामक पुस्तक लिखी है। जो की साल 2012 में लॉन्च हुई थी।
