शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी के दिन एक पोस्ट किया था जिसे देखकर कुछ कट्टरपंथी लोग उनके खिलाफ भड़क उठे बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
31 अगस्त को संपूर्ण भारत ने गणेश चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाया इसी बीच काफी बड़े गणपति की मूर्ति स्थापित किया शाहरुख खान ने भी अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की लेकिन उनकी यह पोस्ट मुस्लिम समुदाय के लोगों को पसंद ना आई जिसके बाद उनकी इस पोस्ट पर भद्दे कमैंट्स आने लगे।
बता दे कि शाहरुख खान ने अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की थी जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि “मैं और मेरे बेटे अबराम ने घर में गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया है सीख यह है कि कठिन परिश्रम और मेहनत के कारण आज हम अपने सपने को जी रहे हैं आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं”
उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रॉल किया गया है बताया जा रहा है कि यूजर्स द्वारा उनके इस पोस्ट पर नकारात्मक टिप्पणियां की गई वही यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि ” यह बड़ी शर्म की बात है आपको हिंदू या मुसलमान होने के लिए किसी एक धर्म को चुनना पड़ेगा पता होना चाहिए कि हम सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं उनके अलावा कोई भी भगवान नहीं है पैगंबर मोहम्मद द्वारा हमें सुंदर मजहब दिया गया है यह रिप्लाई तैमूर अल हसन नाम के एक युवक द्वारा दिया गया है
All muslims should boycott his all upcoming movies because there is no God but ALLAH and he's doing shirk nauzubillah.May ALLAH guide him to the right path.
— Zeeshan ahmed ansari (@Zeeshan141190) August 31, 2022
वहीं एक अन्य यूजर्स जीशान अहमद अंसारी ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि उनकी आने वाली सभी फिल्मों को बॉयकोट करो उन्हें पता होना चाहिए कि अल्लाह के अलावा और कोई भगवान नहीं है यह सिर्ख नौजुबिल्लाह कर रहा है अल्लाह उसे सही रास्ते पर ले जाएं।
You Muslim or Hindu ? Please confirm .
In islam we believe in Allah ONLY and prophet Muhammad is the messenger!— Elahi.eth | o0oo0o.eth | _HugoBoss.eth (@bosselahi) August 31, 2022
एक यूजर्स ने लिखा है कि आप हिंदू है या मुसलमान इस बात की पुष्टि करें वह पैगंबर मोहम्मद के दूत है
You should be ashamed of for hurting sentiments of Muslim including those who are under water in Pakistan.
— Maulana Haqeemullah (@satire1111) August 31, 2022
वही उनकी इस पोस्ट पर एक मौलाना हकीमुल्लाह ने कहा कि शाहरुख खान को शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों और मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है
नबी पाक sw पर ग़लत बयान बाज़ियाँ होती हें तब तो आपके मुँह से एक भी शब्द नहीं निकलता है
नाम के लिए क्या से क्या न कर जाओ
एक बात बोलूँ यहीं नहीं रहना है— Zainab_khan (@zainab131313) August 31, 2022
वही उनके इस पोस्ट को उनकी नई फिल्म पठान से भी जोड़ा जा रहा है बताया जा रहा है कि पठान के बॉयकॉट होने के डर से उन्होंने यह कार्य किया है वही एक यूजर ने टिप्पणी करके कहा है कि “यह पठान के बॉयकॉट का डर है ”
What a shame for Muslims sir you should choose one religion either to be a Muslim or https://t.co/hFo8Ri8ZmZ should know that Muslims only Worship Allah Almighty and Prophet Muhammad S.A.W came to change the Life of Humanity.Prophet S.A.W gave us the beautiful religion.
— M Taimour ul Hassan (@taimour_ul) August 31, 2022