पहली ही मुलाकात में सिद्धार्थ हार बैठे थे अपना दिल, बड़ी ही रोमांटिक है कियार-सिद्धार्थ की लव स्टोरी

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफी समय से एक दूसरे के साथ रहने के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने शादी करने का फैसला किया ।हालांकि दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा लेकिन फिर भी न्यूज़ में दोनों की रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं बनी रहती थी लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी ।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी से लेकर शादी तक का सफर।बात करें कि कियारा और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात की तो वे लस्ट स्टोरी की रैप अप पार्टी में एक दूसरे से पहली बार मिले थे खबरों के मुताबिक दोनों पार्टी से निकल कर एक दूसरे के साथ चले गए थे।

इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और शेरशाह मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों और अधिक करीब आने लगी दोनों को कई बार डिनर डेट और अन्य जगह पर देखा गया साल 2019 में कियारा और सिद्धार्थ ने एक दूसरे के साथ नया साल दक्षिण अफ्रीका में सेलिब्रेट भी किया था उसके बाद खबर आई थी कि साल 2021 में सिद्धार्थ ने कियारा को अपने पेरेंट्स से भी मिलवाया।

बताया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से पहले आलिया भट्ट को डेट किया था।लेकिन कुछ समय बाद वो एक दूसरे से अलग हो गए।

Siddharth lost his heart in the very first meeting, Kiyar-Siddharth's love story is very romantic
Siddharth lost his heart in the very first meeting, Kiyar-Siddharth’s love story is very romantic (Image Credit: Social Media)

इसके बाद में सोशल मीडिया पर भी कियारा और सिद्धार्थ की रिलेशनशिप को लेकर चर्चे होने लगे इसके साथ ही अक्षय कुमार ने भी फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर बात की।और कियारा को सिद्धार्थ के नाम से चिढ़ाया भी था। 

रिलेशनशिप में रहते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने कभी भी सोशल मीडिया पर दोनों की रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की। लेकिन अब कियारा और सिद्धार्थ ने शादी कर अपने रिलेशनशिप से पर्दा उठा दिया है शादी के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने कियारा और सिद्धार्थ को बधाइयां दी है।

Siddharth lost his heart in the very first meeting, Kiyar-Siddharth's love story is very romantic
Siddharth lost his heart in the very first meeting, Kiyar-Siddharth’s love story is very romantic (Image Credit: Social Media)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here