सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला घर मिल रहा है रेंट पर, जानिए कितना है किराया आप भी ले सकते है

0
Sushant Singh Rajput's Mumbai house is on rent know the price

कल यानि 14 जून को फिल्मों और टीवी जगत के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक साल हो गया है। कल उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी थी, जिसपर उनके कई चाहनेवालों ने और कलाकारों ने उन्हे याद किया। वैसे तो उनकी मृत्यु को एक साल हो चुका है लेकिन उनके फैंस उन्हे हर पल याद करते है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उनका का नाम ट्रेडिंग पर बना हुआ है।

आपको बता दें कि उन्होंने अपने घर में आत्महत्या की थी जिसके बाद से उनका बांद्रा में मुंबई वाला मकान वीरान पड़ा हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनके घर को किराए पर रख दिया गया है। सुशांत का मकान सी-व्यू था। उन्होंने बेहद खूबसूरत तरह से अपना मकान सजाया हुआ था।यह घर उन्होंने 2019 में 36 महीने के लिए रेंट पर लिया था।वे 4.5 लाख प्रति माह किराया देते थे। लेकिन यह वक्त पूरा होने से पहले ही वे गुजर गए।

अब कोई भी व्यक्ति सुशांत के इस मकान को किराए पर ले सकता है। जी हां, अब दिवंगत अभिनेता आई इस अपार्टमेंट को कोई भी किराए में ले सकता है। इस घर का रेंट अब घटकर चार लाख रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। अभी तक इस मकान के लिए किरायेदार की खोज जारी है। लॉकडाउन के कारण अभी तक कोई किरायेदार नहीं मिल पाया है।साथ ही कई लोग सुशांत के साथ हुए हादसे के कारण भी उस घर के लिए आगे नहीं आ पा रहे है।

READ ALSO: लड़की के साथ ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त भी बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, राजी नहीं हुई तो 24 बार चाकू से कर दिया लड़की पर वार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here