कल यानि 14 जून को फिल्मों और टीवी जगत के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक साल हो गया है। कल उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी थी, जिसपर उनके कई चाहनेवालों ने और कलाकारों ने उन्हे याद किया। वैसे तो उनकी मृत्यु को एक साल हो चुका है लेकिन उनके फैंस उन्हे हर पल याद करते है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उनका का नाम ट्रेडिंग पर बना हुआ है।
आपको बता दें कि उन्होंने अपने घर में आत्महत्या की थी जिसके बाद से उनका बांद्रा में मुंबई वाला मकान वीरान पड़ा हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनके घर को किराए पर रख दिया गया है। सुशांत का मकान सी-व्यू था। उन्होंने बेहद खूबसूरत तरह से अपना मकान सजाया हुआ था।यह घर उन्होंने 2019 में 36 महीने के लिए रेंट पर लिया था।वे 4.5 लाख प्रति माह किराया देते थे। लेकिन यह वक्त पूरा होने से पहले ही वे गुजर गए।
अब कोई भी व्यक्ति सुशांत के इस मकान को किराए पर ले सकता है। जी हां, अब दिवंगत अभिनेता आई इस अपार्टमेंट को कोई भी किराए में ले सकता है। इस घर का रेंट अब घटकर चार लाख रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। अभी तक इस मकान के लिए किरायेदार की खोज जारी है। लॉकडाउन के कारण अभी तक कोई किरायेदार नहीं मिल पाया है।साथ ही कई लोग सुशांत के साथ हुए हादसे के कारण भी उस घर के लिए आगे नहीं आ पा रहे है।