
रणबीर कपूर की नई मूवी ब्रह्मास्त्र पर विवाद शुरू हो गया है जिसके कारण जनता उनकी इस नई मूवी को बॉयकॉट करने की मांग कर रही है रणबीर कपूर की यह मूवी 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है इन दिनों ट्विटर बॉयकोट ब्रह्मस्त्र ट्रेंड कर रहा है बताया जा रहा है कि इसी बीच अयान मुखर्जी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है बता दें कि अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र मूवी के निर्देशक हैं
अयान मुखर्जी ने अपने वायरल वीडियो में कहा है कि “ब्रह्मास्त्र का नाम पहले ड्रैगन था ड्रैगन नाम उन्होंने अग्नि और शक्ति के कारण रखा हुआ था रणबीर कपूर पहले शिव का नहीं बल्कि जलालुद्दीन मोहम्मद रूमी का किरदार निभाने वाले थे लेकिन बाद में इसे बदलकर शिव कर दिया गया”
बता दे कि अभी मूवी का नाम ब्रह्मास्त्र कर दिया गया है और रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिव कर दिया गया है रूमी नाम 13वीं शताब्दी के एक फारसी कवि जलालुद्दीन मोहम्मद रूमी के नाम से लिया गया है
बता दे कि 5 साल पहले ही यह बात सामने आ चुकी थी कि ब्रह्मास्त्र का पुराना नाम ड्रैगन है अयान मुखर्जी की एक 2019 में आई हुई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि ब्रह्मास्त्र को पहले ड्रैगन बुलाया जाता था मुझे वीएफएक्स के बारे में ज्यादा पता नहीं था लेकिन फिर भी मैं एक मूवी का सपना देख रहा था
फिर कुछ दिनों बाद निर्देशक अयान मुखर्जी में रणवीर कपूर की एक तस्वीर साझा की जिसमें रणबीर कपूर के लंबे बाल दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “रूमी का पहला लुक कुछ इस प्रकार था एक लंबे बाल वाला रूमी यह फिल्म के लिए शुरुआती लुक टेस्ट था”
View this post on Instagram
अपने पोस्ट में आगे अयान मुखर्जी ने लिखा कि” कई तरह के विचार विमर्श के बाद हमने ड्रैगन का नाम बदलकर ब्रह्मास्त्र बनाया और रणबीर कपूर के बाल काट कर उन्हें रूमी में से शिव के किरदार में डाला उन्होंने बताया कि ड्रैगन नाम अस्थाई टाइटल था जिसे बाद में बदल कर मुख्य रूप से ब्रह्मास्त्र बना दिया गया क्योंकि शिव के पास अग्नि ताकत है और यह फिल्म हमेशा भारतीय संस्कृति और इतिहास से प्रेरित रही है ड्रैगन नाम भी इसलिए दिया गया था क्योंकि यह आग और शक्ति से संबंधित था”