अजय देवगन की बेटी के लुक्स ने उड़ाए फैंस के होश, देखिए तस्वीरें

0
The new looks of Ajay Devgan's daughter blew away the fans, see photos
The new looks of Ajay Devgan's daughter blew away the fans, see photos (Image Credit: Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी नायसा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस है वही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी सोशल मीडिया पर खूब होते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)

इसके साथ ही उनकी कुछ तस्वीरों को लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जाता है लेकिन नायसा सोशल मीडिया पर फिर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

नायसा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट की जो कि लंदन में किसी पार्टी के दौरान की है इस तस्वीर में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी नजर आई हैं साथ ही नाइसा के कुछ दोस्त भी तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nysa Universe (@nysauniverse)

नायसा के चाहने वालों ने तस्वीर को खूब प्यार दिया साथ ही कुछ लोगों ने इस तस्वीर को ट्रोल भी किया। तस्वीर में नायसा बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है उनके पास एक रेड कलर का बैग भी है जिससे उनका लुक और भी सुंदर लग रहा है।

नायसा की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ” लगता है हर कोई ओवरलोडेड है” वहीं एक अन्य यूजर्स ने तस्वीर में नायसा की चेहरे पर मुस्कान की तारीफ की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bombay Times (@bombaytimes)

वही एक दूसरा यूज़र लिखता है कि” तुम इतनी बड़ी हो गई हो मुझे यकीन नहीं होता।”एक अन्य यूजर लिखता है “आप एक्ट्रेस लग रही हैं।”हालांकि अभी तक बॉलीवुड में अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन नासा की खूबसूरती किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here