31 अगस्त 2022 की रात को 67 वे फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर हुआ जिसमें बड़े बड़े स्टार विकी कौशल रणवीर सिंह कैटरीना कैफ दीपिका पादुकोण सलमान खान जैसे बड़े-बड़े स्टार शामिल हुए लेकिन खबर आ रही है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई 337 करोड़ रुपए बजट कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म “द कश्मीर फाइल” के किसी भी एक्टर या सदस्य को नहीं बुलाया गया।
इसी सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य राजीव सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस साल की सबसे बड़ी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के किसी भी अभिनेता को फिल्म फेयर ने आमंत्रित नहीं किया अब वक्त आ चुका है कि बॉलीवुड का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए।
इस संपूर्ण मामले में जब ऑप इंडिया द्वारा “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि “यह बात 100 परसेंट सच है 2014 तक फिल्म फेयर वाले मुझे और मेरी बीवी को आमंत्रित करते थे लेकिन अब उन्होंने आमंत्रित करना बंद कर दिया है।
So Filmfare didn’t invite a single person associated with the movie ‘The kashmir Files’ and nobody from Bollywood objected against it shows why Bollywood need permanent boycott & not just few films. If you can’t respect our sentiments, you don’t deserve our money & appreciation.
— Rajeev Singh Rathore🇮🇳 (@rajeevMP_) September 1, 2022
लेकिन अगर वह फिर भी बुलाते हैं तो मैं नहीं जाऊंगा मेरी अब अवार्ड नाइट में जाने की दिलचस्पी भी नहीं है अब समय स्टैंड लेने का है ताकि सबको पता चल सके कि कौन-कौन भारत के साथ खड़ा है अगर पाकिस्तान मुझे अवार्ड के लिए बुलाता है तो क्या मैं जाऊंगा?”
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को लेकर मीडिया को घेरा था उन्होंने बताया कि मीडिया ने खबर को गलत तरीके से प्रस्तुत किया क्योंकि 68 वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2020 में बने हुए फिल्मों के लिए था जबकि उनकी फिल्म” द कश्मीर फाइल्स “2022 में रिलीज हुई थी मीडिया ने इस खबर को ऐसे प्रस्तुत किया कि” द कश्मीर फाइल्स “पुरस्कार के लायक नहीं है।