
टीवी चैनल आज तक की फेमस जर्नलिस्ट अंजना ओम कश्यप अपने तेज़ तर्रार अंदाज और तीखे सवालों के लिए जर्नलिज्म की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।अंजना आज तक टीवी चैनल में सीनियर जर्नलिस्ट और न्यूज़ एंकर है।
बिहार से आने वाली अंजना ओम कश्यप अपने शो के दौरान बड़े-बड़े नेताओं के साथ डिबेट और सवाल-जवाब करती है तो नेताओं को भी सोच समझ कर ही जवाब देना पड़ता है।टीवी चैनल में काम करने से पहले अंजना ओम कश्यप ने अपने जनरलिज्म की शुरुआत दूरदर्शन में आने वाले शो आंखों देखी से किया था।

इसके बाद अंजना ने स्टार न्यूज़ 24 और जी न्यूज़ जैसे बड़े चैनलों के साथ भी काम किया है लेकिन आज तक चैनल में आने के बाद अंजना को देश और दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली।अंजना ओम कश्यप को एक स्कूल के दौरान छोटी सी बच्ची ने पूछा कि आप बिहार से आने वाली महिला हो क्या आपको डर नहीं लगता।

इस पर अंजना ने बेहद खूबसूरत जवाब दिया अंजना ने कहा कि जब आपके आस पास कमजोर हो तो आप सबसे शक्तिशाली होते हैं और बिहार को अपने इस अनमोल रतन पर नाज है।

हालांकि अंजना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जाता है।
एक बार शो के दौरान अंजना ने अपना नाम अंजना ओम कश्यप की जगह अंजना ओम मोदी बोल दिया था जिसके बाद अंजना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
