एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के 2 पद, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के 5 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 9 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का 1 पद और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 3 पद भरे जाएंगे। शैक्षिक योग्यता- कैंडिडेट्स के पास GATE score के साथ बीई/बीटेक फ़र्स्ट डिवीज़न से पास होना चाहिए या ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों लेवल पर फ़र्स्ट डिवीज़न में एमई/ एमटेक होना चाहिए। साथ ही केवल GATE 2020 और GATE 2021 स्वीकार्य हैं।
आयु सीमा- आवेदन की आख़िरी तिथि तक कैंडिडेट्स की आयु 28 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट, OBC अभ्यार्थियों को तीन साल की छूट दी जाएगी। वेतन का विवरण- इन पदों पर सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 31, हज़ार रुपया प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी, इसके अलावा एचआरए भी दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को उनके गेट के स्कोर के अनुसार शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री में प्राप्त नम्बरों के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पड़ सकते हैं।