
देहरादून: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए आ गया है सुनहरा मौका और यह मौका केवल बारहवीं पास वाले युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि दसवीं पास युवाओं के लिए भी है।यह सरकारी नौकरी इंडियन रेलवे की तरफ से आई है।यह भर्तियां इंडियन रेलवे के विभिन्न रूम में आई है,जिसमे कुल 31,780 पद खाली है।
रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी, 2022 तक है।यह आवेदन ऑनलाइन तरह से ही माध्यम से ही किए जा सकते है, अन्य माध्यम स्वीकार नहीं होंगे।यह आवेदन प्रक्रिया आरआरसी
सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए की जा रही है।आयु सीमा की बात की जाए तो अभियार्थी की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो अभियार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।