Breaking: युवाओं के लिए देश सेवा का सुनहरा अवसर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन शुरू….

0
Indian coast guard recruitment 2021 for assistant commandant on 50 posts

युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में कुछ पदों पर भर्तियां जारी की गई है।यह भर्ती असिस्टेंट कमांडेंट यानि जनरल ड्यूटी के 50 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों में 10 पद टेक्नीशियन के और 40 पद जरनल ड्यूटी ऑफिसर के खाली है। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी ऑनलाइन मध्यम से आधारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू और 14 जुलाई को खत्म होगी।

आयु सीमा:- दोनो ही पदों के लिए अभियार्थी की आयु सीमा 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के अंतर्गत होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता:- जनरल ड्यूटी ऑफिसर के पदों के लिए अभियार्थी को 12 वी में पीसीएम यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के विषय के साथ 60 फीसदी अंको के साथ पास होना आवश्यक है साथ ही ग्रेजुएशन में भी कम से कम 60 फीसदी अंक होने आवश्यक है। अभियार्थी को 12वीं के अंको में कोई छूट नहीं दी जाएगी।इसके अलावा एससी, एसटी के वर्गों को डिग्री स्तर पर अंको में 5 फीसदी छूट दी जाएगी।

टेक्निकल इंजीनियर:- टेक्निकल इंजीनियर के लिए भी 12 वी में पीसीएम विषय में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने और 60 प्रतिशत अंको के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन:- ऊपर दिए गए माध्यम से अभियार्थी को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। इसके बाद अभियार्थी की लिखित परीक्षा होगी। चयनित अभ्यर्थियों का ग्रुप टास्क, साइकोलजिकल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा।

READ ALSO: सिक्किम हादसा: मात्र 20 साल की उम्र में शहीद हो गए हिमांशु नेगी, परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here