PCMC Recruitment 2021: जल्द ही बहुत से युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर आने वाला है।जी हां,पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम ने यशवंतराव चवन हॉस्पिटल ;पुणे में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती में 139 पद खाली है। यह भर्ती वॉक-इन -इंटरव्यू द्वारा होगी।
इंटरव्यू 25 मई 2021 से 1 जून 2021 तक होगा। इच्छुक अभियार्थी इंटरव्यू में इन तारीखों में शामिल हो सकते हैं।नोटिफिकेशन के द्वारा अभियार्थी इस भर्ती के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक के बारे में सारी सूचना नोटिफिकेशन में दी गई है।
139 पदो में 63 पद जूनियर रेजिडेंट के खाली हैं और 61 पद सीनियर रेजिडेंट के रिक्त है।इनके अलावा 15 पद मेडिकल ऑफिसर के खाली है। वेतन की बात करें तो सीनियर रेजिडेंट की सैलरी 65,000 रुपए है और जूनियर रेजिडेंट की 55,000 रुपए,इनके अलावा मेडिकल ऑफिसर का वेतन 75,000 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चैक कर सारी डिटियलस ले सकते है।