SSC CHSL परीक्षा 2018 के नतीजे हुए जारी, कुल 18875 उम्मीदवार हुए पास…

0
SSC CHSL 2018 exam result out total 18875 candidates passed

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के CHSL परीक्षा यानि कंबाइंड हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2018 परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके है। इस परीक्षा में आवेदन 848903 अभ्यर्थियों ने किया था जिसने से करीब कुल मिलाकर 438645 अभियार्थी शामिल हुए है, जिनमें से केवल 18875 अभियार्थी इस परीक्षा में सफल हुए है। इस भर्ती के लिए अभियार्थियों का दिसंबर में डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट और टाइपिंग की परीक्षा हुई थी और जुलाई में लिखित परीक्षा।

चयनित अभियार्थी का अब डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जायेगा,जिसका शेडयूल रीजनल ऑफिस अपनी आधारिक वेबसाइट पर करेगी। इस परीक्षा के टियर-2 का रिजल्ट 25 फरवरी 2020 और एडिशनल का रिजल्ट 27 अगस्त 2020 को निकल आया था। इसमें से 12 अभ्यर्थियों का चयन डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट के माध्यम से हुआ।इसके अलावा 1145 अभ्यर्थियों को डीईएसटी के द्वारा चुना गया।साथ ही टाइपिंग टेस्ट के द्वारा 17718 अभियार्थियों का चयन किया गया। बाकी बचे तीन अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, इसीलिए उन तीन अभियार्थियों पर रोक लगा दी गई।

READ ALSO: 10 साल की मासूम के साथ स्कूल में किया गैंगरेप, 7 में से 6 आरोपी 7 में से 6 आरोपी 10 से 15 वर्ष के..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here