सरकार ने बताया आखिर क्यों आयोजित नही हो रही सेना भर्ती रैली, पड़िए..

0
The government told why the army recruitment rally is not being organized, read..
Photo: The government told why the army recruitment rally is not being organized (Source: Social Media)

कोरोना महामारी के चलते बहुत सी चीजे अस्त व्यस्त हो गई है।अब संसद में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते सेना भर्ती रैलियों पर रोक लगी है।सेना ने पिछले वर्ष चार भर्ती रैली आयोजित कीं ।अब कोरोना के चलते भर्ती रैली प्रक्रिया पर रोक लगी है। 

रक्षा राज्य मंत्री ने राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा ” कोविड-19 के चलते राजस्थान सहित पूरे देश में सभी एरिया रिक्रूटमेंट और जोनल रिक्रूटमेंट जोन ऑफिस ने सभी भर्ती-रैलियों पर अगले आदेश तक रोक लगा रखी है। कोरोना की स्थिति में सुधार होने तक रोक लगी रहेगी।”

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस महामारी से नौसैनिकों और भारतीय नौसेना के अधिकारियों की भर्ती पर भी बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। यही नहीं साल 2020 के आधे से नौसैनिकों की भर्ती के लिए बैच हॉलिडे भी घोषित करना पड़ा था साथ ही अफसरों की ट्रेनिंग में भी देरी हुई।इसके अलावा 

भारतीय नौसेना ने जो भर्ती परीक्षा आयोजित की थी वह लंबित नहीं है और ना ही किसी परीक्षा का परिणाम रुका हुआ है। इसके अलावा अजय भट्ट द्वारा बताया गया कि 18 जुलाई, 2021 को स्टार (शेड्यूल्ड टेस्ट ऑफ एयरमैन रिक्रूटमेंट) की प्रक्रिया पूरी कर ली।साथ ही भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अफसर कैडर में भी अभी कोई भर्ती नहीं लटकी है। साथ ही आईएएफ भर्ती 02/21 से एयरमैन की भर्ती हेतु प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट (पीएसएल) 31 मई, 2021 को जारी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here