देहरादून: आपको बता दें की उत्तराखंड में वनविभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं, जिनमें से 1218 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। और अब विभाग ने 894 नए पदों के लिए फिर आयोग को अधियाचन भेज दिया है। बता दें की फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वहीं, वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसका अधियाचन भेज दिया है, वहीं आयोग इसी माह के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
बताया जा रहा है की, हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पदों को छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसका जुलाई और अगस्त में फिजिकल होना है। और शुक्रवार को विभाग ने 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। वहीं, आयोग द्वारा इसी माह में आदेश जारी हो सकता है। और उम्मीद है की इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। तो उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पानेवाले सभी युवाओं के लिए ये एक अच्छी खबर है।
READ ALSO: रक्षक बना भक्षक: यहां शादीशुदा हेड कांस्टेबल ने महिला से किया दुष्कर्म, और फिर..