देहरादून – त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला जानिए छात्र केसे बन सकेंगे बिना B.ED के टीचर…आगे पढ़ें…

0
Uttrakhand-government-decide-that-how-student-will-become-teacher-without-B-ed

देहरादून –आज की ताजा खबर ये है की राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके लिए उन्होंने आज आदेश भी जारी करते हुए, एलटी के पदों पर शिक्षा विभाग में होने वाली भर्ती के लिए बीएड का अनिवार्य होना खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से हजारों युवाओं का इसका सीधे फायदा होगा।

इस से पहले नियमावली में कला विषय के युवाओं के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पहली बार बीएड को अनिवार्य किया गया था।

पर इसके कारण बहुत से युवाओं को एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलता जिन्होंने बीएड नहीं किया था, इसलिए क्योंकि कला विषय एक प्रयोगात्मक विषय है।

उत्तराखंड में अब तक B.Ed की अनिवार्य होना कला विषय के लिए नहीं किया गया था, पर अब पहली बार B.Ed को अनिवार्य किया गया पर जब ये मामला मुख्यमंत्री के पास गया तो त्रिवेंद्र सरकार ने अब कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्य होने कीअनिवार्यता को खत्म करने की संस्तुति दे दी है और इसमें शिक्षा सचिव के द्वारा आदेश भी जारी हो गया है।

हम आपको बताते दें की मुख्यमंत्री के इस फैसला के हिसाब से अब से कला विषय में अंतिम वर्ष तक ड्राइंग – पेंटिंग विषय के साथ जो भी छात्र पास हो, वह भी इस बार एलटी भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकता है । राज्य सरकार की ओर से ये काफी बेहद अच्छा फैसला लिया गया है। आशा है की बहुत से युवा को ऐसे फायदा जरूर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here