दुनिया के जहां सभी देशों से पोलियो जैसी महामारी भी खत्म हो चुकी है। तो वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी दो ऐसे देश हैं जहाँ पोलियो महामारी अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच पकिस्ताज के लाहौर में पोलियो की वैक्सीन चुराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सरकार को पोलियो वैक्सीन चोरी होने की खबरे बार बार मिल रही थी। इसके बाद सरकार ने इसपर जांच करवाई और अब दो लोगों गिरफ्तार किए गया है। इनमें से एक हेल्थ अफसर मोहसिन अली है और दूसरा हेल्पर है। इन दोनों से कुल 5 लाख रुपये की पोलियो वैक्सीन बरामद हुई है।
यह भी पढ़े: पुलवामा हमले से जुड़ी एकलौती महिला आतंकी हुई गिरफ्तार, पहले कई आतंकियों अपने घर पर आश्रय भी दिया है
गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को 27 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यूएन, रेडक्रॉस और यूनिसेफ की मदद के बावजूद भी पाकिस्तान में पोलियो के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो हफ्ते पहले ही पोलियो के कारण लाहौर में एक बच्चे की मौत हुई थी। इसके चलते पाकिस्तान को विश्व स्तर पर शर्मशार होना पड़ा। दरअसल कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान को फरवरी में पहला झटका लगा था। इसके बाद मार्च में सरकार ने आर्थिक किल्लत के कारण पोलियो वैक्सीनेशन को कम कर दिया। इसका नतीजा यह रहा कि अब तक वहां कुल 64 पोलियो के केस सामने आ चुके हैं।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें