ब्लैक पैंथर (Black Panther) फ़िल्म के मुख्य कलाकार चैडविक बोसमेन (Chadwick Boseman) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह अभी मात्र 43 वर्ष के ही थे। उनकी ब्लैक पैंथर फ़िल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसके कारण उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। उनके परिवार ने ही उनके ट्विटर एकाउंट के जरिये उनके निधन की सूचना दी। परिवार वालों के मुताबिक वह पिछले 4 साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। जिसके चलते शुक्रवार को लॉस एंजेल्स में अपने घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…
आपको बता दें, आज से 4 साल पहले यानी 2016 में ही उन्हें स्टेज 3 कैंसर हुआ था। जिसके चलते 2020 तक आते आते वह स्टेज 4 में बदल गया, जिसके कारण उनकी मौत हुई। इलाज के लिए उन्होंने सर्जरी और कीमोथेरेपी भी करवायी। 2016 से ही उनके कैंसर का इलाज चल रहा था लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा। इन 4 सालों में उन्होंने “मार्शल”, “द फाइव ब्लड्स” और “मा रेनीज ब्लैक बॉटम” जैसी फिल्में की। इनमें ब्लैक पैंथर फ़िल्म भी शामिल है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। आपको बता दें, लॉकडाउन के कारण उनकी फिल्म द फाइव ब्लड्स” और “मा रेनीज ब्लैक बॉटम” रिलीज नहीं हो पाई। अब एक बात तो जाहिर हैं उनकी आने वाली इन दो फिल्मों को देखने के बाद दर्शक उन्हें काफी मिस (Miss) करेंगे।
आपको बता दें, चैडविक के परिवार में उनके माता-पिता और पत्नी के अलावा और कोई नहीं था। उनकी कोई संतान नहीं थी। साल 2013 में उन्होंने फिल्म ’41’ से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फ़िल्म पूर्व प्रोफ़ेशनल बसेबॉल खिलाड़ी जैकी रॉबिन्स की जिंदगी पर आधारित थी। जैकी रॉबिन्स मेजर बेसबॉल लीग में खेलने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी खिलाड़ी थे।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें