
एक मां और बच्चे का रिश्ता बहुत अनोखा होता और सबसे मजबूत होता है। मां अपने गर्भ में 9 महीने नवजात को रख उसे जन्म देती है, लेकिन कई बार कुछ मां अपने ही बच्चे की जान की दुश्मन बन जाती है।
आज की खबर Tashkent, Uzbekistan के चिड़ियाघर से आ रही है।एक चौंका देने वाली घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। यहां एक मां ने अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी को भालू के पिंजरे में गिरा दिया।सीसीटीवी में यह साफ देखा जा रहा है कि मां अपनी बेटी को भालू के पिंजरे की रेलिंग पर पकड़ कर खड़ी थी।
पिंजरे के अंदर ज़ुज़ू नाम का भालू बंद था। पलक झपकते ही उस मां ने अपनी बच्ची को उस पिंजरे में गिरा दिया और बच्ची उस गहरी खाई में गिर भी गई। कुछ ही समय में चिड़ियाघर के छह कर्मचारी वहां आते है और बच्चो को वहां से बाहर निकाल उसे बाहों में उठाकर ले जाते है।
खाई में गिरने से बच्ची को सिर में गहरी चोट आई है इसीलिए वे जल्दी ही बच्ची को अस्पताल भेज उसका इलाज करवाते हैं।इस घटना के बाद तुरंत ही आरोपी मां को हिरासत में लिया और उसे 15 साल की जेल हो है।लेकिन अभी तक यह पता नही चल पाया कि यह सब करने में आरोपी मां का मकसद क्या था।