दोस्तो आपने बाबा का धाबा तो मशहूर कर दिया लेकिन जरा इनको भी मसूर करिए और इस पोस्ट को ज्यदा से ज्यादा शेयर करिए ताकि इन दो बुजुर्गो तक भी मदद पहूच जाए|इसको भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 171 नए जवान,वहीं आशीष सिंह को मिला सिल्वर मेडल..
ये दोनों बुजुर्ग उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धोलाछिना गांव में रहते है।इनमें से एक लोकगायक संत राम जी है और उनके साथ में उनकी धर्मपत्नी आनंदी देवी जी है।ये दोनों ही अब नेत्रहीन है।और इस समय बहुत ही मुश्किल से जीवन व्यापन कर रहे है। इन दोनों की कोई संतान भी नहीं है जो किं इन दोनों बुजुर्गो की मदद और देखभाल कर सके। ये दोनों ही नेत्रहीन है और इस समय इन दोनों की बहुत ही बुरी हालात हो रखी है।हमारी आपसे निवेदन है जो भी इनके आस पास के गांव के हो आपसे जो भी बन पड़े इनकी मदद करिए क्युकी जिस आय से इस समय ये दोनों गुजर रहे है एक समय ऐसा भी आएगा जब आप भी इस दौर से गुजर रहे होंगे आप सब जो भी इनके आस पास रहते हो और उपर वाले ने आपको देने वाला में शामिल किया हो तो आप कम से कम इनको तीन टाईम का कहना मुहैया कराए।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par