BGMI में आई खराबी, चलते-चलते रुक जाता है गेम, तो ऐसे करे ठीक…

0
Malfunction in Battle ground mobile india game, it stops working in between. so how to fix it

PubG मोबाइल की जगह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया लॉन्च हुआ जिसमें देखा गया कि हफ्ते भर के अंदर ही प्ले स्टोर से लाखों लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया गया। लाखों लोगों की डाउनलोडिंग के बाद यह गेम प्ले स्टोर पर सबसे ऊपर नजर आने लगा। आपको बता दें कि इस गेम ने पहले ही हफ्ते में आसमान छू लिया। लेकिन लोकप्रियता हासिल करने के साथ-साथ इस गेम में कुछ समस्याएं भी आ रही है। कई यूजर्स ने गेम खेलते वक्त सर्वर कनेक्शन यह सर्वर बिजी आने की शिकायत की ।

यह गेम खोलने के बाद लाखों एंड्रॉयड यूजर्स को एरर दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, सर्वर बिजी है कृपया थोड़ी देर बाद कोशिश करें। यह दिक्कत यूजर्स को गेम के अर्ली ऐक्सेस बीटा वर्जन में देखने को मिली थी। इस एरर मैसेज के चलते कई यूजर्स अपना गेम ओपन ही नहीं कर पा रहे हैं। आइए हम जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या हाल है।

सरवर बिजी आने की सबसे बड़ी वजह यूजर्स के फोन में साइडलोडेड वर्जन इंस्टॉल हो सकता है जिसका मतलब है कि यूजर्स द्वारा यह गेम गूगल प्ले स्टोर से ना डाउनलोड कर किसे थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो तो उन्हें यह दिक्कत दिखाई दे सकता है। अगर आपको भी यह दिक्कत साइडलोडेड की वजह से आ रही है तो आप अपने फोन से गेम डिलीट कर गूगल प्ले स्टोर से दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह गेम एरर बताने की एक और वजह आपकी फोन पर गेम सपोर्ट ना हो सकता है इसका यह मतलब है की बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और केवल सपोर्टेड डिवाइस पर ही डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप किसी इम्युलेटर या अनसपोर्टेड डिवाइस पर गेम रन कर रहे हैं तो वहां पर इस तरह का एरर दिखाई देगा। इससे सही करने का तरीका है कि आप सपोर्टेड डिवाइस पर ही गेमिंग करें।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को PUBG मोबाइल के  इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन  के तौर पर लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से यह गेम केवल भारत में ही खेला जा सकता है भारत के बाहर इस गेम के सर्वर्स को इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है। यानी कि भारत के बाहर किसी भी देश में आप यह गेम ओपन करने की कोशिश करते हैं तो आपको एरर मैसेज दिखाई देता है।इस गेम में एरर्स दिखाने की एक और वजह आपकी कमजोर इंटरनेट स्पीड भी हो सकती है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ऐक्सेस करने के लिए स्टेबल वाई-फाई या मोबाइल डाटा कनेक्शन होना जरूरी है। कमजोर इंटरनेट स्पीड की वजह से भी आपको बार-बार सर्वर बिजी या एरर दिख सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here