जैसा कि हम जानते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो वायरल होती रहती है। एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडियो पड़ोस में रह रहे दो महिलाओं के आपस में हो रही लड़ाई का है। आज कल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो पड़ोस की महिलाएँ अपने अपने घर के बहार झाड़ू लगाते हुए कूड़ा एक दूसरे के घर की ओर फेंक रही है। वहीं इसी बीच एक महिला दिवार पर लगे गोबर के उपले उखाड़कर दूसरी महिला के घर की ओर फेंकने लगी। इसी बीच दूसरी महिला को ग़ुस्सा आ जाता है और वह गोबर के बने उपले उसके घर की ओर फेकने लगी।
झाड़ू लगाने के पीछे पड़ोस की महिलाओं की ऐसी लड़ाई आपने आजतक नहीं देखी होगी,देखिए वीडियो🙏 pic.twitter.com/OvOs3l5e89
— Dainik circle (@dainikcircle) October 14, 2021
वीडियो यही नहीं ख़त्म हुई उसके बाद वह नाली में से कीचड़ उठा उठाकर एक दूसरे के घर की ओर फेंकने लगे। वहाँ मौजूद एक शख़्स ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड का सोशल मीडिया पर अपलोडकरदिया।तब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।ALSO READ THIS:अभी शादी का चूड़ा तक नहीं उतरा और सूनी हो गई मांग, शहीद की पत्नी चीखकर बोली- उठ जा, एक बार देख ले…