पवनदीप राजन ने अरुणिता कांजीलाल के संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, जाने क्या बोले पवनदीप

0
Pawandeep Rajan breaks silence on relationship with Arunita Kanjilal, know what Pawandeep said
Instagram@pawandeeprajan

टीवी पर आने वाले कई शो दर्शक बहुत पसंद करते है।और कुछ शो तो चर्चा का विषय भी बन जाते है। ऐसे ही कुछ चर्चे में सोनी टीवी चैनल का शो ‘इंडियन आइडल 12’ चल रहा है। इस शो के हर एक कंटेस्टेंट्स के गायकी की जमकर तारीफ की जा रही है। यहां आने वाला हर एक बॉलीवुड स्टार इन सभी कंटेस्टेंट्स का फैन हो गया है। सभी पर हर एक कंटेस्टेंट का जादू चला है,लेकिन एक कंटेस्टेंट ने सभी पर अपने टैलेंट का एक अलग सा जादू किया है और वह है उत्तराखंड के पवनदीप राजन।

उत्तराखंड से आए हुए इस चमकते सितारे ने सभी के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली है।उनके गाने और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजाने की तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई लोगो ने की है। उन्हे म्यूजिक की शिक्षा उनके ताऊ और पिता सतीश राजन एवं सुरेश राजन ने दी है।उनके दादा स्व. रति भी अपने समय के बहुत प्रसिद्ध लोकगायक रहे है।ऐसा बोला जा सकता है कि उन्हे यह टैलेंट विरासत में मिला है।

वे म्यूजिक डायरेक्टर है जिन्होंने बहुत सी मराठी फिल्मों में म्यूजिक दिए है।साथ ही कई पहाड़ी फिल्मों में भी उनके द्वारा गाने दिए जा चुके है।2015 में उन्होंने एक गायकी का रियलिटी शो ‘वॉइस इंडिया सीजन 1’ का खिताब भी अपने नाम किया था। मात्र 24 साल की उम्र में उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की है। इसीलिए, उन्हें Youth Ambassador of Uttarakhand के खिताब से भी नवाजा गया है।

बात करे शो इंडियन आइडल की तो पवनदीप राजन शो में न केवल अपने टैलेंट को लेकर बल्कि अपनी एक को कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के संग रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में है। अफवाओं के चलते यह कहा गया है, कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते है।यह भी कहा गया है कि अरुणिता के कारण ही वे अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान नहीं दे पा रहे है।लेकिन अब इन खबरों को लेकर पवनदीप ने इंकार कर अपनी चुपी तोड़ दी है।

‘बॉलिवुड लाइफ डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका कहना है कि वह दोनो केवल अच्छे दोस्त हैं।उन दोनो की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद है। उन्होंने कहा है कि ‘उनका रिलेशनशिप दोस्ती का है ।वे दोनो सिर्फ अच्छे दोस्त है और उन्होंने इसे कुछ और नाम देने के लिए भी मना किया है।कंटेस्टेंट अरुणिता एक बंगाली हैं । दर्शको को पवनदीप और इनकी केमिस्ट्री और जोड़ी बेहद पसंद आती है। काफी समय से दोनो का रिश्ता एक चर्चा का विषय बना हुआ था।जिस पर पवनदीप ने सफाई दे चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here